अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट – 

पोस्टर वार मे फोन पे का लोगो इस्तेमाल करने की चेतावनी पर  कांग्रेस ने ऐप अनइंस्टॉल करने की दी धमकी

मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और भाजपा के बीच फोनेपे युद्ध चल रहा है . जहां पहले कमलनाथ के करप्शन नाथ लिखे qr-code वाले पोस्टर सड़कों पर दिखाई दिए तो कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को कैशराज कहते हुए 50 परसेंट लाओ फोनेपे काम कराओ वाले पोस्टरों से मध्यप्रदेश के जिलों को पाट दिया था।  कांग्रेस ने 50 फीसदी के पोस्टर लगाए,  व्हाट्सअप नंबर पर करे सेंड,इस सरकार का एक ही नारा 50 फीसदी लाओ फोनपे काम कराओ
लेकिन कर्नाटक की तर्ज पर लड़े जा रहे  फोनेपे वार में नया मोड़ तब आया जब फोन पे ने ट्वीट कर शिवराज के खिलाफ लगे हुए पोस्टरस को हटाने के लिए कांग्रेस को चेतावनी दी। मामले के सामने आते ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सामने आए कहा कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स है अगर फोन पे शिकायत करती है तो हम कार्रवाई करेंगे।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के सामने आते ही दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस फोनेपे के खिलाफ ट्विटर के जरिए जंग में कूद पड़ी . सबसे पहले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए फोन पे को को  धमकी दे डाली .  लिखा की  नवंबर 2023 में शिवराज सरकार मई 24 में मोदी सरकार अनइनस्टॉल होने वाली है . क्या होगा  अगर फोन पे उससे पहले ही लाखों-करोड़ों फोन से इंस्टॉल हो जाए . यही नहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान के सामने आते ही कांग्रेस ने बकायदा एक अभियान चला डाला सोशल मीडिया पर लिखा ” मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है सरकारी दफ्तरों में काम कराने के लिए 50 परसेंट की मांग की जा रही है आपसे आग्रह है कि अगर आपके आसपास के किसी निर्माण या सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार दिखे तो तत्काल पचास परसेंट का पोस्टर लगाकर वीडियो बनाएं फोटो खींचे और हमें व्हाट्सएप करें.

इस ट्वीट के सामने आते ही एमपी कांग्रेस ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोनेपे पर हमला कर डाला लिखा आप बताएं किस पोस्टर या बैनर की आप बात कर रहे हैं ? क्या आपके ऐप के माध्यम से मध्यप्रदेश में रिश्वत नहीं दी जाती है कि आपके किसी पदाधिकारी ने बीजेपी के किसी नेता या सरकार के पिछले 7 दिनों में कोई संवाद नहीं किया है ? कृपया स्पष्टता के साथ बताएं अन्यथा आपके ट्वीट के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।फोन पे द्वारा कांग्रेस को चेतावनी दिए जाने के बाद अब कांग्रेस ट्विटर के जरिए फोन पे को उनका ऐप इंस्टॉल करने की धमकी दे रही है . कांग्रेस ने फोन पे के साथ साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी हमले तेज़ कर दिए है।कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने खुलकर फोनपे को चेतावनी दी कहा ने ट्विटर पर लिखा की फोनेपे के माध्यम से रिश्वत ली जा रही है,  पोस्टर वार मे फोन पे का लोगो इस्तेमाल करने की चेतावनी पर कांग्रेस ने ऐप अनइंस्टॉल करने की धमकी देते हुए कहा की यही हाल रहे तो लाखो करोड़ो लोग, फोनेपे और सरकार को अनइंस्टाल करेंगे .

By MPNN

error: Content is protected !!