डेस्क रिपोर्ट –
खण्डवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में हुई भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हुए, तो कुछ का साल भर का राशन ही पानी मे बह गया। मूसलाधार बारिश के कारण कालमुखी एवम आसपास के गांव पिपलिया,मातपुर,अमोदा में किसानों की फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा।नदी नालों में उफान के कारण आसपास रहने वाले ग्रामीणों के घर जलमग्न हो गए,मवेशी बैल गाय बकरिया नदी नालों में समा गए उक्त परिस्थिति का जायजा लेने युवा कांग्रेस बुरहानपुर ज़िला सह प्रभारी यशवंत सिलावट ने पूरे क्षेत्र का सघन दौरा किया एवम अपनी ओर से पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। साथ ही पटवारी एवम अधिकारियो को सर्वे करने के लिए सूचित किया
खण्डवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में हुई भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हुए, तो कुछ का साल भर का राशन ही पानी मे बह गया। ऐसे पीड़ित परिवारों की सुध लेने खण्डवा के युवा कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट जो कि बुरहानपुर जिले के सह प्रभारी भी है। पीड़ित ग्रामीणों ने मिलने ग्राम मातपुर, पिपल्या पुनासा ओर कालमुखी पहुंचे । जिन्होंने पीड़ितो की व्यथा जानी और उन्हें अपनी तरफ से सहायता राशि भी प्रदान की। अति वर्षा प्रभावित ग्रामीणों का इतना अधिक नुकसान होने पर भी जिले का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। ऐसे में कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट ने नाराज़गी ज़ाहिर की।जिन्होंने कहा कि विपदा के समय भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदों को पीड़ितों के हाल जानकर उनकी मदद करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नही हो रहा है। जिम्मेदारों को फुर्सत नही है। गरीबो की मदद हेतु प्रशासन ने कोई पहल नही की तो वे गरीबो के पक्ष में धरना,प्रदर्शन करने से भी नही चूकेंगे।
पीड़ितों के हाल जानने एवम उनकी सहायता करने के साथ कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट ने क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के फार्म भी भरवाए। इस दौरान यशवंत सिलावट के साथ कालमुखी मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र पटेल, सेक्टर अध्यक्ष प्रदीप चौहान,किशन परमार,सावन गुर्जर,ओम नरवारे ,रमेश सोलंकी ,मिथुन मुज़ालदे भी उपस्थित रहे