केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने भाजपा के टिकट को लेकर कहा कि जो भी पार्टी ने जवाबदारी दी है उस जिम्मेदारी का निर्वाह करना हमारी केवल हमारी जिम्मेदारी और दायित्व नहीं बल्कि हमारा धर्म बनता है कल दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती हुई थी और उनके पथ चिन्हों पर चलने काएक-एक कार्यकर्ता का सदैव सपना रहता है प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली में जो मूर्ति का अनावरण किया है मैं मानता हूं कि देश में केवल भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता नहीं बल्कि देश का हर एक नागरिक दीनदयाल जी से प्रेरणा लेकर देश सेवा करने की ओर अग्रसर है वही खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक कार्यकर्ता है, तो वही कांग्रेस को लेकर कहा,कांग्रेस अपना नरेटिव यही है कि कांग्रेस अपना नेगेटिव बनती है चार दिवारी में अपने चार लोगों के साथ अपने चार प्रश्नों के साथ नॉरेटिव बंद कमरे में नहीं बनाए जाते नॉरेटिव सीमित लोगों के द्वारा नहीं बनाए जाते हैं नॉरेटिव प्रश्न पर लिखकर नहीं बनाए जाते हैं नॉरेटिव इस देश की जनता अपने दिलों में अंकित करके बनाती है और मुझे पूरा विश्वास है मध्य प्रदेश की जनता के दिलों में मन में मोदी जी है और मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश, यह पूरी जनता तय करेगी 60 दिन के अंदर और जो कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है सपने देखने की और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का विवरण किया है वह लोहा है जिस पर जंग लग गया है वह कांग्रेस जो भी सपने देखते रहे असलियत जनता कांग्रेस के सामने रखेगी वही खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि पार्टी जो तय करेगी, इंदौर में रोजगार मेले में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर पहुंचे आज 51000 नियुक्ति पत्र पूरे देश में ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा वितरित किए जा रहे हैं हमारे नौजवान पीढ़ी में जो क्षमता है जो ऊर्जा है हमारे नौजवान पीढ़ी में जो जज्बा है आज उसका एक उदाहरण अपने यहां देखा है मुझे पूरा पूरा विश्वास है आने वाले दिनों में इन्हीं नौजवानों के आधार पर भारत का भविष्य पूर्ण रूप से केवल सुरक्षित नहीं रहेगा बल्कि उज्जवल रहेगा।

By MPNN

error: Content is protected !!