एन के मीणा की रिपोर्ट
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से प्रत्याशी घोषित किया है।
प्रत्याशी घोषित होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय क्षेत्र क्रमांक एक में पहुंचे ,तो बड़ा गणपति चौराहे पर उनका भव्य स्वागत किया गया ओर उस दौरान कार्यकर्ताओं की मांग पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भजन भी गया। इस दौरान मंच से अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए विजयवर्गीय बोले कि ,मेरा मन नहीं था चुनाव लड़ने का , साथ ही मंच से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा , मैं गणेश जी की तरफ हाथ करके कह रहा हूं पार्टी ने टिकट जरूर दे दिया है। मुझे लेकिन अंदर से खुश नहीं हूं। इसलिए लड़ने की इच्छा ही नहीं है ,मेरी एक परसेंट भी इच्छा लड़ने की नहीं है । अपन तो बड़े नेता हो गए हैं भाषण देने की इच्छा रहती है ,भाषण देना और निकल जाना, यह सोचा था हमने तो प्लान यह बनाया था कि रोज आठ सभाएं करनी है । पांच हेलीकॉप्टर से और तीन कार से, और इस तरह से 8 सभाएं करना है और इस पूरे चुनाव में और प्लान भी बन गया था लेकिन जो सोचते हैं वह होता है कहां है। भगवान की जो इच्छा होती है वह होती है और भगवान की ऐसी इच्छा थी कि मैं चुनाव लड़ूं एक बार फिर जनता के बीच में जाऊं और ईश्वर की कृपा थी कि मैं एक बार फिर उम्मीदवार बन गया मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया।