खण्डवा 3 दिसम्बर, 2023 – विधानसभा निर्वाचन के लिए रविवार को खण्डवा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सम्पन्न हुई। इससे पहले प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया है। डाक मत पत्रों की गिनती प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुई। प्रातः 8ः30 बजे से कन्ट्रोल यूनिट से मतों की गिनती प्रारंभ की गई। विधानसभावार अभ्यार्थियों को डाक मत पत्र एवं कन्ट्रोल यूनिट से प्राप्त मतों का विवरण निम्नानुसार है।

———

*खण्डवा विधानसभा क्षेत्र*
1. श्रीमती कंचन मुकेश तनवे भाजपा – 109067
2. श्री कुंदन मालवीय आईएनसी – 71018
3. श्री संदीप अटूट बहुजन समाज पार्टी – 1107
4. श्री नरेन्द्र नागरे आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) – 496
5. श्री लक्ष्मी नारायण कटारे ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक – 236
6. श्री प्रकाश ताराचंद एकले निर्दलीय – 475
7. नोटा – 1876

——–

*हरसूद विधानसभ क्षेत्र*
1. श्री कुंवर विजय शाह भारतीय जनता पार्टी – 116580
2. श्री सुखराम सालवे आईएनसी – 56584
3. श्री विजय सिंह उईके बहुजन समाज पार्टी – 2192
4. श्रीमती बिन्दयाबाई गोपीचंद पटेल निर्दलीय – 1717
5. श्री महेन्द्र कुमार कालूराम बढ़ई निर्दलीय – 1250
6. नोटा – 3061

———

*पंधाना विधानसभा क्षेत्र*
1. श्रीमती छाया मोरे भारतीय जनता पार्टी – 123332
2. रूपाली नंदू बारे आईएनसी – 94516
3. श्री मनोज सोलंकी बहुजन समाज पार्टी – 1744
4. छाया मोरे निर्दलीय – 1821
5. ममता मोरे निर्दलीय – 1149
6. नोटा – 2590

———-

*मांधाता विधानसभा क्षेत्र*
1. श्री उत्तम राजनारायण सिंह पुरनी आईएनसी – 80291
2. श्री नारायण पटेल भारतीय जनता पार्टी – 80880
3. श्री शंकर सिंह पिता दरियावसिंह गुर्जर (शंकर भाई गुर्जर) बहुजन समाज पार्टी – 995
4. श्री गोपीचंद पटेल (पंवार) बंजारा इंडियन पिपुल्स अधिकार – 205
5. श्री डायमंड खान आम भारतीय पार्टी – 285
6. श्री कैलाश पटेल बंजारा निर्दलीय – 117
7. प्रदीप कुमार ठाकुर निर्दलीय – 158
8. प्रोफेसर(से.नि.) मणिशंकर डोंगरे निर्दलीय – 150
9. श्री राजेश पंवार बंजारा निर्दलीय – 138
10. श्री आदिवासी राहुल चन्देल निर्दलीय – 2908
11. शुभम सिसौदिया निर्दलीय – 383
12. श्री संजीव नायक (बंजारा) निर्दलीय – 659
13. नोटा – 1554

========

*शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं एस.पी. ने आभार प्रकट किया*
खण्डवा 3 दिसम्बर, 2023 – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को विधानसभा निर्वाचन की मतगणना सम्पन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह ने मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न होने पर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रेस प्रतिनिधि व नागरिकों का आभार प्रकट किया है तथा सभी को शुभकामनाएं दी है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने भी मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए शुभकामनाएं दी है।

By MPNN

error: Content is protected !!