अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
लोकसभा चुनावों को लेकर जहां भाजपा ने खण्डवा संसदीय सीट से वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
वहीं अब तक खण्डवा संसदीय सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है।
चूंकि खण्डवा संसदीय सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। ऐसे में भाजपा सांसद अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है।
उनका कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी चली थी। इस बार मोदी की सुनामी चलने वाली है। यही वजह है कि *कांग्रेस अब तक तय नही कर पा रही है कि खण्डवा संसदीय सीट से बलि का बकरा किसे बनाए।*
वहीं खण्डवा संसदीय सीट से कयास लगाये जा रहे है कि पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव को ही कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।
ऐसे में जब अरुण यादव से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी क्या तैयारी है ?
तो अरुण यादव ने कहा कि *खण्डवा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा। यह दिल्ली तय करेगी।*
जैसा हाईकमान का आदेश होगा। हम उसका पालन करेंगे।