लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है । बैतूल, हरदा लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई ।
जिसके बाद बैतूल में होने वाली मतदान प्रक्रिया स्थगित कर दी गई ।
गौरतलब है की बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना था।
बैतूल जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने मतदान प्रक्रिया स्थगित करने की पुष्टि की।
पूरे मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है।अब ये तय है कि बैतूल मे 26 अप्रैल को मतदान नहीं होगा।
लेकिन मतदान की अगली तारीख कब और किस चरण में मिलेगी इसे लेकर अभी संशय है।

गौरतलब है कि बसपा प्रत्याशी को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में मंगलवार शाम घर जाते समय रास्ते मे हार्ट अटैक आया।
जिसके बाद उन्हें बैतूल के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया । बैतूल लोकसभा क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमे से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया था।
अब बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मृत्यु हो जाने के बाद अब कुल 7 प्रत्याशी बाकी रह गए हैं ।

By MPNN

error: Content is protected !!