कठ्ठिवाड़ा से भरत राठौड़ की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले में कठ्ठिवाड़ा के समीप पहाड़ी पर डुगंरी माता का मन्दिर है. यहाँ एक गुफा में डुगंर वाली माता विराज मान हैं।डुगंरी माता मन्दिर आस्था का केन्द्र है। यहाँ दुर दुर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। एसी मान्यता है की डुगंर वाली माता श्रद्धालुओं कि हर मनोकामनाएं पूर्ण करती है। बारिश के मौसम में इस पहाड़ी पर हरियाली छा जाती है. जिससे यह क्षेत्र और भी आकर्षक हो जाता है. जिससे इन दिनों माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त गण आते है .
