जबलपुर के ग्वारीघाट का सिद्ध गणेश मंदिर सालो से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस गणेश मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिए आते है। श्रद्धालु भगवान गणेश से अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आते है जिनकी मनोकामना पूरी नहीं होती है  वो सिद्ध गणेश मंदिर में अपनी प्रार्थना को रजिस्टर्ड कराते है।  प्रार्थना रजिस्टर्ड होने के बाद श्रद्धालु भगवान गणेश के पास अपनी अर्जी लगाते है।  श्रद्धालुओं की प्रार्थना का बाक़ायदा मंदिर में रजिस्ट्रेशन होता है . प्रार्थना रजिस्टर्ड होने के बाद पुजारी श्रद्धालुओ की प्रार्थना को भगवान गणेश को  सुनाते है और नारियल के साथ अर्जी को भगवान गणेश के पास रख दिया जाता है।  सिद्ध गणेश मंदिर का  प्रबंधन श्रद्धालुओं को रजिस्टर्ड प्रार्थना की पर्ची भी देता है। श्रद्धालु अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए दूर दूर से यहाँ आते है ।इस सिद्ध गणेश मंदिर कि स्थापना वर्ष 2002 की गई थी। सिद्ध गणेश मंदिर प्रबंधन का कहना है की महीने में करीब 600 प्रार्थना की अर्जी भगवान गणेश को लगाई जाती है. श्रद्धालुओं द्वारा प्रार्थना के साथ भगवान गणेश के पास नारियलों को रखा जाता है. जिसपर प्रार्थना की अर्जी लगी हुई रहती है।  श्रद्धालुओं की जब मनोकामना पूरी हो जाती है .तब गणेश चतुर्थी पर इन नारियलो की आहुति हवन में दी जाती है।

By MPNN

error: Content is protected !!