इंदौर में पकड़े गये 70 करोड़ के ड्रग्स रैकेट में एक और नया खुलासा सामने आया. सदर बाजार इलाके में रहने वाले ड्रग्स पैडलर रईस ने झुग्गी झोपड़ी, बस्तियों में बच्चों को नशे का आदि बनाने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा के नाम पर ड्रग्स बेच दी।इंदौरआईजी हरि नारायण चारि मिश्र ने बताया की रईस पूरे कोरोना काल में कोरोना से बचाव की दवा के नाम पर एमडीएमए ड्रग बेचता रहा, उसने अपना निशाना निचली बस्तियों, गरीब वर्ग के ऐसे लोगों को ज्यादा बनाया जिन्हें आसानी से दवा के नाम पर भ्रमित कर ड्रग्स खिलाता गया और उन्हें नशे का आदि बना डाला। रईस ने होटल,जिम, पब,बस्तियों में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए पैडलर्स की एक चेन बना रखी है। उसने पूरे कोरोना काल में यह कहकर दवा बिक़वाई इससे इम्यूनिटी बढ़ेगी और कोरोना का असर नहीं होगा। उसने दवा के नाम पर करीब 100 से अधिक लोगों को ड्रग्स का शिकार बनाया।

By MPNN

error: Content is protected !!