ब्रह्म कमल का फूल एक अद्भुत फूल है। यह वर्ष में एक बार ही खिलता हैं। अगस्त और सितंबर में रात के समय इसके फूल खिलते हैं और वह भी 4 या 5 घंटे के लिए। अधिकतर यह हिमालय के राज्यों में ही पाया जाता है परंतु आजकल लोग इसे घर के  गमले में भी उगाने लगे हैं।
 ऐसा बताया जाता है कि ब्रह्मा जी इसी कमल के ऊपर बैठा करते हैं । ब्रह्म कमल खिलने पर दर्शन करने के लिए आम लोगों का तांता लग जाता है। लोग इसे देखने आते हैं फिर इसकी पूजा अर्चना करते हैं एक इस तरह का भाव उत्पन्न होता है कि मानो ब्रह्मा जी इस कमल पर बैठकर उनके घर आए हो।

By MPNN

error: Content is protected !!