विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान श्री राम की प्रसिद्ध प्राचीन नगरी ओरछा में भगवान श्री रामराजा सरकार के विवाह महोत्सव पर रात्रि में भव्य बारात निकाली गई। मन्दिर के अन्दर से पालकी में दूल्हा के रूप में बिराजे भगवान की बारात मन्दिर के दरवाजे के बाहर निकली, उसी समय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई। श्री रामराजा सरकार दूल्हा बनकर पालकी में विराजित होकर जानकी संग विवाह के लिये निकले तो पूरा नगर बाराती बन गया।इसके पूर्व मन्दिर के अन्दर पालकी में भगवान के बिराजने के पश्चात जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, निवाड़ी विधायक अनिल कुमार जैन, कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, तहसीलदार, नगर परिषद सीएमओ निवाड़ी सहित आदि ने भगवान की पालकी अपने कंधो पर लेकर चले।
 बुन्देलखण्ड की अयोध्या ओरछा में विवाह पंचमी के अवसर पर आज की शाम होते-होते पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया। सभी को इंतजार था तो बस मंदिर के पट खुलने का । लोगों की निगाहें केवल मंदिर के पटों पर जमी हुई थीं कि कब पट खुले और वह दूल्हा बने अपने आराध्य श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करें। वहीं प्रांगण में महिला श्रद्धालुओं द्वारा गाये जा रहे गीतों से लोगों के मन में दर्शन की उत्सुक्ता और बढ़ती जा रही थी।

By MPNN

error: Content is protected !!