राकेश पुरोहित की रिपोर्ट –
खंडवा जिले के ग्राम बिलाया में वात्सल्य सेवा समिति बिलाया द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजित वात्सल्य मूर्ति दीदी मा ऋतुम्भारा की परम शिष्या वृंदावन से पधारी कथा व्यास सत्यप्रिया दीदी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में भक्त पहुँच रहे है .भक्तों के लिए समिति सदस्यों द्वारा उचित व्यवस्था की गई है. कथा व्यास सत्यप्रिया दीदी ने कथा सुनाते हुए कहा की जो अपने माता पिता की सेवा करते है ,उनको कभी भी हार का मुंह नही देखना पड़ता.
गाय का वर्णन करते हुए कहा कि गाय मात्र पशु नही है. वह हमारी माता है. उसका दूध अमृत के समान है . आज गौ माता संकट में है.केवल गौ शालाये खोल देने मात्र से गौ माता की रक्षा नही होगी .जब तक हर किसान भाई, गो भक्त, अपने घर के खूंटे पर एक गो माता की सेवा नही करेगा,तब तक गौ माता की रक्षा नही हो सकेगी .आज हम जातीवाद में बंटे है, हम आपस मे लड़ रहे है .आतताई लोग इसका फायदा उठाकर देश को कमजोर कर रहे है . हमारी अस्मत पर खतरा है . जागो समझो. हम हिंदुस्तान के है. हमारी जाती हिन्दू है. हमारा सनातन धर्म है.
कथा में भगवान नीलकंठ, समुद्र मंथन,अमृत वितरण, मोहिनी रूप, दैत्य राजा बलि, वामन अवतार का विस्तृत कथा सुनाई .आज कृष्ण जन्मोत्सव हुआ. नाच कर खुशिया मनाई गई.पुष्प उड़ाए जाकर मिठाई बांटी गई. गुरुवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,राजा भैया,लोकेंद्र सिंह रिछफल,कानू नागोबा सनावद,पुरोहित पुजारी तीर्थ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश पुरोहितओंकारेष्वर ने उपस्थित होकर व्यास पीठ को नमन कर व्यास पीठ पर विराजमान सत्यप्रिया दीदी का अभिनंदन किया. मूल पाठ पंडित शिवम बर्वे द्वारा किया जा रहा है.