अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
खंडवा जिले के जाने-माने समाजसेवी 81 फीट ऊंची भगवान बालाजी की भव्य प्रतिमा स्थापना की तैयारी में जुटे है । इस मूर्ति का निर्माण अंतिम चरण में है। इसे छैगांवमाखन के पास दिव्य बालाजी धाम में लगाया जाएगा। यह एरिया इंदौर इच्छापुर हाई-वे के नजदीक है। मूर्ति और आसपास के डेवलपमेंट की लागत 2 करोड़ से अधिक होगी।
खंडवा के समाजसेवी रितेश गोयल इसे स्थापित करवाएंगे। रितेश गोयल ने मीडिया को पूरी अवधारणा की जानकारी देते हुए बताया तिरुपति बालाजी की हुबहू मूर्ति 81 फीट ऊंची होगी, जिसका निर्माण इंदौर में पिछले 6 महीने से शुरू किया जा चुका है। फाइबर से निर्मित इस मूर्ति की आयु 100 साल से भी अधिक की होगी। इसमें अत्याधुनिक फाउंटेन और लेजर लाइट भी लगाई जाएगी। रोप इस स्टाइल की लिफ्ट भी लगेगी, जिसमें सवार होकर भक्त बालाजी की विशालकाय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सकेंगे। प्रतिमा के आसपास एक ऐसा वातावरण विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे खंडवा शहर का भी नाम होगा। मूर्ति के आसपास 40,000 वर्गफिट का हाईटेक बगीचा भी निर्मित किया जाएगा। हर आम व्यक्ति यहां पहुंच सकेगा और तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकेगा। भविष्य में योजना यह भी है कि इसके मेंटेनेंस के लिए लिफ्ट का कुछ शुल्क रखा जा सकता है। जिसे एक ट्रस्ट व्यवस्थित करेगा।
समाजसेवी रितेश गोयल ने बताया की इससे खंडवा नगर में जहां एक और धर्म की ख्याति बढ़ेगी तो वहीं दूसरी और इसे देखने आने वालों से जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा .