सरल स्वभाव और चेहरे पर सहज मुस्कान के साथ अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतने ही गंभीर हैं श्री अनुराग राठी।
अच्छा काम करो और सबको खुश रखो के सिद्धांत पर चलने वाले अनुराग राठी अपनी मेहनत और स्वभाव के रियल सेक्टर में शहर सहित पूरे निमाड़ में एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं।
इसके बाद से शुरू होती है रीयल सेक्टर के सरताज बनने की रियल कहानी।अनुराग राठी ने भोपाल, इटारसी, होशंगाबाद मे कॉलोनियों की सौगात देने के बाद खंडवा में कॉलोनियां बसाई। खंडवा में कावेरी स्टेट, कावेरी कुंज, कावेरी विहार, कावेरी ग्रीन, हरिहरकुंज, प्रणाम सिटी, प्रभु प्रेमपुरम, रघुनाथपुरम, आनंद नगर एक्सटेंशन, पार्थ एवेन्यू, सहित कई कॉलोनियां उन्होंने विकसित की। इनकी बसाई कॉलोनियों के बाद ही शहर का दायरा बढ़ता गया। साथ ही शहर की अन्य कॉलोनियों में जैसे शुभ रेसीडेंसी, कुंज रेसीडेंसी में भूखण्डो पर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर अपनी विशेष पहचान बनाई, साथ ही कई युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये। श्री अनुराग का कहना है कि शहर जितना विकसित होगा, फैलेगा उतना ही यहां रोजगार भी बढ़ेगा। हम चाहते हैं कि निमाड़ के युवाओं को बाहर न जाना पड़े इसलिए हरसंभव कोशिश रहती है कि हम उन्हें यहीं रोजगार उपलब्ध करवाने के तमाम प्रयास करे। अनुराग कहते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार का हाथ है।