अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जोश जोश में बोल गए कि पंधाना और भीकनगांव को अगली पन्द्रह अगस्त तक जिला बनाना है। जहां एसपी ओर कलेक्टर झंडा वंदन करेंगे। जिनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है। पंधाना क्षेत्र के युवा फेसबुक पर लिख रहे है की हम तो नुक्ती बाटने में लगे रहे और पंधाना जिला बन गया। एक ओर पोस्ट में लिखा है कि अन्य छोटे छोटे गांव को भी जिला बना दो। इसके अलावा कई तरह की पोस्ट इस बयान के सम्बंध में की जा रही है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे जो खण्डवा जिले की पंधाना विधानसभा से विधायक है। अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है।
दरअसल कल एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा की पंधाना बनेगा जिला । अगले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी भी शामिल होंगे । यह घोषणा उन्होंने इंदौर रोड़ पर बालाजी पुरम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मंच से की।
जानते है कि पंधाना ओर भीकनगांव के बारे में।
जिसे विधायक जिला बनाने की घोषणा कर रहे है।
खंडवा जिले की पंधाना तहसील के 86 गाँव और एक कस्बा हैं।
इसी तरह खरगोन जिले की
भीकनगांव तहसील में 145 गांव और एक कस्बा है।
ऐसी छोटी छोटी तहसील को पंधाना विधायक जिला बनाने की बात कहेंगे तो उनका ट्रोल होना स्वाभाविक है।