राकेश पुरोहित की रिपोर्ट
मंदिर संस्थान के सेवादारों ने मनाया उत्सव
251 किलो मिठाई सहित लगाया छप्पन भोग
खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में पखवाड़े के बाद भैरवअष्टमी के दिन भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मालवा भ्रमण कर ओंकारेश्वर वापस लौटे।
मंदिर संस्थान के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन एवं पंडित आशीष दीक्षित ने बताया कि कार्तिक माह की गोपाष्टमी को भगवान ओंकारेश्वर मालवा भ्रमण के लिए जाते हैं। इस दौरान दोपहर का भोग, शयन आरती बंद रहती है।मंगलवार भैरवअष्टमी से भोग आरती शयन पूजन शुरु होता हैं।
भगवान् ओंकारेश्वर के मालवा भ्रमण से लौटने पर ओंकारेश्वर मंदिर संस्थान के प्रमुख सेवादार अशोक महाजन एवं पंडित आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में ज्योतिर्लिंग भगवान् को 251 किलो मिठाई का भोग लगाकर छप्पन भोग लगाया गया।