जहां एक और अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को राम लला विराजेंगे ।
वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश के खण्डवा में आज चमत्कार देखने को मिला।
जहां रामगंज वार्ड के जूना(प्राचीन)राम मंदिर में रामभक्त हनुमान ने चोला छोड़ा तो काले पाषाण की प्रतिमा नज़र आने लगी। जिसमे भगवान राम की छवि दिखाई दे रही है। इसे चमत्कार मान भक्त पूजा पाठ में जुट गए।
जूना राम मंदिर में स्थित भगवान हनुमान की प्रतिमा ने आज अपना सिंदूरी चोला खुद ही उतार दिया । सौ वर्ष से अधिक पुरानी हनुमानजी की प्रतिमा को प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं विशेष अवसरों पर सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि भगवान हनुमान की प्रतिमा से सिंदूर पूरी तरह हट गया । इसी प्राचीन राम मंदिर जिसे बोलचाल में जूना राम मंदिर कहते है कि वजह से ही वार्ड का नाम राम गंज वार्ड रखा गया। यहां मन्दिर परिसर में राम दरबार,माता भवानी,भोलेनाथ ओर हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा विराजित है। खंडवा के रामगंज में स्थित जूना अखाड़ा राम मंदिर में भगवान हनुमान पश्चिम मुखी हैं.
शनिवार सुबह 8 बजे तक सबकुछ सामान्य था. लेकिन, 8 बजे भक्त आश्चर्य चकित रह गए. उन्होंने देखा कि भगवान हनुमान की प्रतिमा से चोला उतर रहा है, उनका पूरा सिंदूर उतर गया. इसके बाद भगवान अपने मूल स्वरूप में नज़र आने लगे। जिन्हें देखते ही लोगों के मुंह से भगवान के जयकारे अपने आप फूट पड़े. लोगों ने बार-बार बजरंगबली को दंडवत करना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे ये खबर इलाके में फैलती गई, वैसे- भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर जमा होने लगी.
जब प्रतिमा को स्नान कराकर श्रृंगार किया , तो हनुमानजी की प्रतिमा में उनके इष्ट भगवान राम की झलक भी दिखने लगी। लोग इसे अयोध्या में होने वाली भगवान राम की प्रतिमा स्थापना से भी जोड़कर देख रहे है। जिनका मानना है कि भगवान राम अब भक्तों को अपने दर्शन देने इस धरा पर उतर आए है।
खंडवा शहर का इतिहास खांडव वन से जुड़ा हुआ है. खर दूषण की नगरी खांडव वन को अब खंडवा के नाम से जाना जाता है. यहां वनवास के दौरान भगवान श्री राम, मां सीता और लक्ष्मण के आने की किवदंती है. जिस मंदिर में भगवान हनुमान ने चोला छोड़ा है वो भी रामायण कालीन है. रामायण में वर्णित खाण्डव वन के स्थान पर ही यह शहर खंडवा बसा है. यहां स्वयंभू भवानी माता का मंदिर है तो वहीं कई अन्य मंदिर भी त्रेता युग के हैं.
मंदिर में कई वर्षों से जुड़े भक्तों ने हनुमानजी का चोला बदलना उनका चमत्कार माना है. भक्त राजेश सोनी ने कहा कि कई साल से मैं मंदिर आ रहा हूं. लेकिन, आज हनुमानजी ने चोला उतारकर मूल रूप में दर्शन दिए हैं. इससे मैं धन्य हो गया हूं. वहीं बंटी जोशी ने कहा कि आज जब दर्शन करने पहुंचा तो ये रूप देखकर अभिभूत हो गया. अयोध्या में राम लला के विराजने से पहले ये हनुमानजी का चमत्कार है।
