खण्डवा कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मंगलवार शाम कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में जाकर वहां व्यवस्थाएं देखीं तथा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।इससे पूर्व मंगलवार को कलेक्टर श्री द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के साथ शहर के विभिन्न कन्टेन्मेंट क्षेत्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को लोगों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान वहां के नागरिकों से भी चर्चा की तथा उन्हें समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र कारगर उपाय है, अतः घरों से न निकले।

By MPNN

error: Content is protected !!