कहते हैं संडे हो या मंडे- रोज खाओ अंडे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सेहत बनाने की बजाय अंडेआपको बीमार भी कर सकते हैं। क्योंकि बालाघाट जिले में धड़ल्ले से नकली अंडा बेचने का कारोबार चल रहा है। बालाघाट जिले में मिला प्लास्टिक के अंडे कि खबर लगते ही यह मामला वायरल हो गया . गोंदिया रोड रेलवे फाटक के पास निवासी आदित्य शुक्ला द्वारा एक दर्जन अंडे खरीदे गए. जिसमें से कुछ अण्डों को जब उबाला गया. तो वह प्लास्टिक जैसा पाया गया और जब उसे जलाया तो वह प्लास्टिक के समान पिघलता पाया गया।आदित्य शुक्ला ने बताया की उसने यह अंडे वार्ड नंबर 30 टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे राजेश अरोरा के दुकान से खरीदे और जब दुकानदार से पूछा तो उन्होंने अंडे के थोक विक्रेता सुपर एज के पास से खरीदना बताया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत की गई . जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है

By MPNN

error: Content is protected !!