खण्डवा के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम हापला दीपला मे हुए विवाद में घायल आर एस एस कार्यकर्ता की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद मामला गरमा गया । एक और जहांपरिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार सेमना किया, तो वहीं दूसरी और विश्व हिंदू परिषद ने इसे माब लीचिंग बताते हुए मोर्चा खोल दिया है । मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी ने मृतक के परिजनों को समझाइश देकर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की.कलेक्टर एसपी की समझाइश के बादपरिजन माने तब कहीं जाकर मृतक का अंतिम संस्कार हो सका। वहीं इस मामले में पुलिस ने 22 आरोपितों पर , हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है . जिसमे से अभी तक 19 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके है .