सेगांव नगर के अति प्राचीन श्री राम मंदिर के जीर्णोधार पश्चात हवन पूजन और अनुष्ठान के साथ अभिषेक पश्चात मूर्तियों को मन्दिर में पुनह स्थापित किया गया . पंडित गोविंदा प्रसाद दुबे ने बताया कि नगर के अति प्राचीन मंदिर का जीर्णोधार कार्य विगत कई माह से चल रहा था. सर्वप्रथम श्री राम मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान कर बनाया गया . उसके बाद श्री राम चबूतरे का निर्माण किया गया . जिसपर श्री राम, लक्ष्मण जी, सीता माता जी की मूर्तियों की स्थापना की गई . स्थापना हेतु तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया गया .