खजुराहो नृत्य समारोह के दुसरे दिन नृत्यागना पूजिता कृष्णा ने कुचिपुड़ी और विलासिनि नाट्यम की प्रस्तुती दी. पूजिता कृष्णा कुचिपुड़ी और विलासिनि नाट्यम की एकल नृत्य कलाकार है, जिन्होंने बताया की विलासिनि नाट्यम भरतनाट्यम से मिलता जुलता नृत्य है, विलासिनि नाट्यम की प्रस्तुति भगवान विष्णु को समर्पित है। पूजिता कृष्णा भगवान शिव को अपना आराध्य मानती है ने बताया की विश्व विख्यात कलाकार एवं नृत्यागनाओं को कई साल के इंतजार के बाद खजुराहो के इस मंच पर परफॉम्स करने का मौका मिलता है।