खजुराहो नृत्य उत्सव समारोह के तीसरे दिन पहली प्रस्तुति शोबना शोबना चंद्रकुमार पिल्लई ने दी .गौरतलब है की इनके भरतनाट्यम को पद्यश्री चित्रा से सम्मान मिल चुका है जो भरतनाट्यम नृत्य के द्वारा पापम्परिक मूल्यों तथा नवाचार को समाहित करती है।खजुराहो नृत्य समारोह में सुप्रभा मिश्रा केओडिसी नृत्य समूहकी दूसरी प्रस्तुति हुई। जिसमे अरणकी पाव नृत्य जल और जननी के संबिन्धित ओडिसी नृत्य समूह द्वारा प्रदर्शित किया गया.

By MPNN

error: Content is protected !!