महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर गर्भ गृह सहित मन्दिर परिसर का आकर्षक फुल-मालाओं से श्रंगारकिया गया .वहीं ओंकारेश्वर संत समाज द्वारा ढोल-धमाके के सांथ जूलूस के रुप में ओंकारेश्वर मंदिर पंहुचकर भोले बाबा का जलाभिषेककिया . शिवरात्रि के अवसर पर ओम्कारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन हेतु लाखो भक्त पहुंचते है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तड़के तीन बजे मंदिर के पट खोले गए। जो शनिवार रात दस बजे तक सतत खुले रहेंगे। इस दौरान शाम चार बजे भगवान भोलेनाथ का नियमित श्रृंगार और शयन आरती नही की जावेगी। मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही फूल बेल पत्र श्रद्धालुओं से रखवा लिए जावेंगे। बाहर रखे पात्र में ही जल चढ़ाना होगा