महाशिवरात्रि पर्व पर खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.दसवीं सदी का प्राचीन चंदेलकालीन मतंगेश्वर महादेव मंदिर,हिन्दू धर्म का एक आस्था का केंद्र है. यहाँ श्रद्धालुओं ने शिव सागर तालाब में स्नान कर,जल, पुष्प,बेलपत्री लेकर मतंगेश्वर महादेव मंदिर के 18 फिट ऊँचे शिवलिंग पर अर्पित करते है।श्रद्धालुओं दूर दराज से खजुराहो पहुँचकर जल चढ़ाते है।आदिकाल से मतंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है।फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है,माना जाता है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ.पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग के उदय से हुआ. इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है