पुण्य सलिला मां नर्मदा का जयंती महोत्सव शनिवार को तीर्थनगरी में धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। जयंती पर मां नर्मदा का रात में आंचल सवा लाख दीपों से जगमगाया। मां नर्मदा जयंती को लेकर तीर्थ तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में जय मां नर्मदा युवा संगठन और श्रीजी मंदिर संस्थान द्वारा 25 जनवरी से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। शनिवार को नर्मदा जयंती पर जहां सुबह हेलीकॉप्टर से खेड़ीघाट दादाजी दरबार से लेकर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर तक मां नर्मदा पर पुष्प वर्षा की गई। वहीं रात में महाकाकड़ा आरती की गई ।