बालाघाट से पंकज डहरवाल की रिपोर्ट-

बालाघाट पुलिस ने ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया जो गांजे की तस्करी में लिप्त है . इनके पास से पांच किलो गांजा भी बरामद किया . मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने गोंदिया से बालाघाट की ओर आ रही मोटर साईकिल पर सवार पति पत्नी को ग्राम सरेखा में रोका और तलाशी ली .  तलाशी के दौरान पांच किलो गांजा बरामद हुआ जो आरोपियों ने बैग में भर कर रखा था . पच्चीस वर्षीय युवक सुखबीर उर्फ नवीन कुमार पिता जगबीर जाट और इक्कीस वर्षीय महिला अंजली उर्फ मनीषा पति सुखबीर  निवासी ग्राम बरोली थाना सदर जिला जींद हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई . 

By MPNN

error: Content is protected !!