अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
मोहर्रम पर बुधवार को खंडवा में निकले ताजिये के चल समारोह में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। इसको लेकर हिन्दू संगठन ने आपत्ति जताते हुए मोघट थाने में शिकायत की है। बजरंग दल के कार्यकर्ता रात करीब 11 बजे मोघट थाने पहुंचे, उन्होंने मोघट थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक को वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए झंडा फहराने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बजरंग दल के जिला संयोजक आदित्य मेहता ने बताया कि बुधवार को मोहरम के जुलूस में शिवाजी चौक पर आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। मोहर्रम के अवसर पर यह कृत्य देश के कई राज्य एवं जिलों में किया गया। जिन लोगों ने यह किया है उनके विरुद्ध और आयोजकों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।
मोघट थाना प्रभारी निरीक्षक पाठक ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने आरोपियों का नाम भी पुलिस को बताया है।
इमलीपुरा से निकलने वाले ताजिए के चल समारोह में बुधवार शाम कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। झंडा लहराने वालों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मोघट थाने में शिकायत की है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विभाग संयोजक अनिमेष जोशी, जिला संयोजक आदित्य मेहता, विहिप जिला सहमंत्री विनीत सोनी सहित अन्य थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि इमलीपुरा इलाके से शाम को ताजिये का चल समारोह निकला। जो शिवाजी चौक पर पहुंचा। वहां जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध में भारत फिलिस्तीन का साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराना एक तरह से भारत का विरोध करना है। देश द्रोह के मामले में झंडा लहराने वाले आरोपी के साथ आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। प्राथमिक जांच में पता चला कि वीडियो में झंडा लहराने वाले आरोपी रेहान उसका साथी जैद और अन्य दिखाई दे रहे हैं। रेहान को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। अन्य आरोपियों की वीडियो में पहचान कर धरपड़कड़ की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया की शिकायत मिली है। माहौल खराब करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ की जा रही है।
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। खंडवा में मोहर्रम पर ताजियों के जुलूस के दौरान भारी सुरक्षा बल। गौरतलब है कि खंडवा को संवेदनशील जिलों में माना जाता है। ऐसे में इस तरह की घटना होना शांति व्यवस्था के लिए खतरा है।