मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कोरोना का इलाज करा रहे मरीज के बंद घर में चोरों ने 15 लाख की चोरी कर ली. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. चोरी की वारदात बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. वहीं, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मेहगांव थाना पुलिस के मुताबिक जनपद कार्यालय के सामने निवास करने वाले राठौर के बंद घर में रविवार को चोरों ने 15 लाख की चोरी की है. इनमें 5 लाख कैश और 5 लाख के जेवरात सहित 10 लाख की चोरी हुई है. हालांकि अभी तक चोरी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर राठौर के घर के 4 लोग कोरोना संक्रमित हैं. सभी लोगों का इलाज भिंड के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. इसलिए इस समय घर में कोई नहीं रहता है, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.
