अलीराजपुर से बब्बू मकरानी की रिपोर्ट –

पुलिस कर्मी द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक अपने दो बच्चे और बीवी के साथ गुजरात के बोडेली ससुराल जा रहा था. जिसे रोककर पुलिसकर्मी ने युवक को इतना मारा की पुलिस वाले का बेल्ट तक टूट गया.
जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से अपने परिवार दो बच्चों व पत्नी के साथ अपने सुसराल जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ा ओर वह गिर गए जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल उसके पास आया और उसे बोला तूने मास्क नही लगाया कहकर पिटाई शुरू कर दी. युवक अपनी बात सुनने का कहता रहा मगर कांस्टेबल उसे मारते जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार युवक का किडनी का ऑपरेशन हुआ है ओर उसका इलाज चल रहा है ।
लेकिन छकतला बार्डर पर तैनात पूलिस कर्मी ने उसे रोक कर बूरी तरह से पीटना शूरू कर दिया. घायल यूवक अपने परिवार वालो के साथ न्याय की गूहार लगाने एसपी कार्यालय पहूंचा. ओर एसपी विपूल श्रीवास्तव को दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एक शिकायती आवेदन भी दिया ।वही मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलिराजपूर एसपी विपूल श्रीवास्तव ने दोषी पुलिसकर्मी को तत्काल ससपेंड कर दिया है ।

By MPNN

error: Content is protected !!