अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मानसिक अवसाद के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसकी वजह से जिले में अब तक तीस से अधिक लोगों ने आत्महत्या कर ली. लाक डाउन की वजह से कोई कमाई ठप्प होने से अवसाद में है, तो कोई लगातार घर में बंद रहने की वजह से. किसी को भविष्य की चिंता खाए जा रही है , तो किसी को करियर की. रोज़गार के साधन नही होने से आर्थिक हालात बिगड़ने के साथ कई ऐसे लोग भी है जो साहूकारी कर्ज के तले दबकर आत्महत्या करने को मजबूर है . ऐसे में खंडवा पुलिस ने पहल करते हुए पुलिस मित्र योजना आरम्भ की. यह योजना विभिन्न स्तरों पर कार्य करते हुए मानसिक अवसाद से ग्रस्त लोगो की, मदद करेगी .इस कार्य में डाक्टर्स, मनोवैज्ञानिक, चिकित्सक, पुलिस मेडीटेशन गुरु की भी मदद ली जावेगी .
खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पुलिस मित्र योजना की जानकारी देते हुए बताया की कोरोना काल में अवसाद ग्रस्त हुए लोगों की पुलिस मदद करेगी । साथ ही जिले में हो रहे अवैध कार्यों की शिकायत भी हेल्पलाइन नम्बर पर की जा सकेगी . जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से चेताया की अब जिले में सूदखोर और फ्राड करने वाली फाइनेंश कंपनियों को नही बख्शा जायेगा. इनके खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जावेगी.
खंडवा पुलिस मित्र हेल्पलाइन नंबर 70491-00444
