नरसिंहपुर से संजीव पटेल की रिपोर्ट –
नरसिंहपुर जिले के आम गाँव बड़ा में बरसात होते ही बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के मेंडक देखे गए, इतनी भारी तादाद में गहरे पीले रंग के मेंडक देखकर आम लोगों में जिज्ञासा हुई और लोग इनसे डरकर दूर भागने लगे । आम गाँव में जहाँ बरसात होते ही एक छोटे से तालाब नुमा पोखर में से सैंकड़ों की तादाद में दुर्लभ प्रजाति के गहरे पीले रंग के मेंडक निकल आए.लोग इन दुर्लभ मेंडको को देखकर आश्चर्य में थे और इनके ज़हरीले होने की आशंका के चलते डरे हुए भी थे.जानकारी के अभाव में लोग इस दुर्लभ प्रजाति के मेंडक को ज़हरीला समझते हैं. जबकि पर्यावरणविद की माने तो मेंडकों की यह दुर्लभ प्रजाति भारत में पाया जाने वाला इंडियन बुल फ़्रोग है, जो प्रजनन काल में अपना रंग बदल कर गहरा पीला कर लेता है जिससे लोग इसे ज़हरीला समझते हैं, जबकि यह मेंडक क़तई ज़हरीला नहीं है ।

By MPNN

error: Content is protected !!