भिंड जिले के लहार क्षेत्र के रहावली निवासी राहुल दीक्षित ने हेड पंप खराब होने की शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर की थी.जिसे लेकर पीएचई के कार्य पालन यंत्री पी आर गोयल ने अजीबो गरीब जवाब दिया.श्री गोयल ने लिखा शिकायत कर्ता पागल है .उसको मिर्गी के झटके आते हैं .अंट संट बोलता है.इसके पूरे परिवार को मिर्गी के झटके आते हैं. हैंडपंप खराब नहीं है .उसका दिमाग खराब है । कार्य पालन यंत्री यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने लिखा कि शिकायत कर्ता पागल ने मेरे हेड पंप मेकेनिक के कपड़े फाड़ दिए थे अब समय आ गया है चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है। हेड पंप को उखाड़ कर शिकायत कर्ता की छाती पर गाड़ दिया जाए। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो बीते रोज आनन-फानन में हेड पंप को ठीक कराया गया. पीएचई के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्य पालन यंत्री आरपी गोयल को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है .

By MPNN

error: Content is protected !!