रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम रेवास निवासी सुरेश चौहान के यहां एक बकरा है। लोगो का कहना है कि सुरेश के बकरे के एक कान पर कुदरती तौर पर
अल्लाह और दूसरे कान पर मोहम्मद लिखा हुआ है. इस कारण यह बकरा रेवास ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम के साथ साथ ही आसपास के दूसरे गांवों में भी बकरे के बारे में चर्चा है. कुदरत के इस करिश्मे को देखने लोग दूर दूर से आ रहे हैं। कुछ लोग बकरे को खरीदने के लिए भी आए, बकरे के मालिक का कहना है कि वह बकरे को 2 साल से पाल रहे हैं। लेकिन कभी इस ओर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जब दो बार उन्हें एक बाबा ने सपने में आकर बताया तब उन्होंने बकरे के कानों को देखा. लेकिन उर्दू की जानकारी नही होने पर वे कुछ समझ नही सके . तब एक उर्दू भाषा के जानकार को बुलाया. जिन्होंने अच्छी तरह से बकरे के कानो की तहकीकात की तो वह हैरान रह गए कि बकरे के कान के एक तरफ मोहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ है।
