इन दिनो उज्जैन मे एक फ़ोटो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें संभाग के सबसे बड़े अफसर चप्पल पहनकर भगवान शिव का अभिषेक करते नजर आ रहे हैं। इस वायरल फ़ोटो वीडियो मे उनके साथ अन्य लोग जहां नंगे पैर रहकर शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे है वहीं अफसर ने चप्पल नहीं उतारी और जल अर्पित करते दिखाई दे रहे है। चप्पल पहनकर महादेव को जल अर्पित करने का अफसर का फ़ोटो वीडियो वायरल होने के बाद अफसर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत इस गलती पर माफी मांगी।
शहर में इन दिनों जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शिप्रा तट रामघाट की सफाई का कार्यक्रम चल रहा है जिसमे उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, निगम सभापति कलावती यादव आदि के साथ उज्जैन के संभागायुक्त संजय गुप्ता यहां स्थित महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। शिवलिंग पर जल अर्पण करने से पहले सभी लोगों ने जूते—चप्पल उतार दिए पर संभागायुक्त संजय गुप्ता ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने चप्पल पहनकर ही पूजा अर्चना की, यहां तक कि शिवलिंग पर जल भी चढ़ा दिया। इस घटना के फ़ोटो वीडियो अब वायरल हो गए है। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने फ़ोटो वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि मे भूलवश चप्पल नहीं उतार पाया था। बाद में नंगे पैर ही पूजा की थी। यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मे माफी मांगता हूं।