लोकायुक्त इंदौर ने खंडवा के हरसूद थाने में पदस्थ  ए एस आई ज्ञानेश्वर तांबे को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी एस आई ने जमीन के विवाद में समझौता कराने को लेकर रिश्वत की मांग की थी।
आवेदक देवलाल परते पिता मिश्रीलाल निवासी रामपुरी पोस्ट निशानियां तहसील हरसूद ने विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि  उसके पिता की कृषि भूमि पर अन्य गांव के कुछ नामजद व्यक्तियों द्वारा हथियारों के दम पर कृषि भूमि पर कब्जा कर रहे थे । जिसकी शिकायत पुलिस थाना हरसूद में किए जाने पर आरोपी सहायक उप निरीक्षक द्वारा उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आवेदक से रिश्वत की मांग की थी। दिनांक 16 जुलाई को आरोपी एसआई को दो हज़ार रुपये  की रिश्वत लेते हरसूद में ट्रैप किया ।  जिसे छनेरा पी डब्ल्यु डी रेस्ट हाउस लाकर भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई ।

By MPNN

error: Content is protected !!