कठ्ठिवाड़ा से भरत राठौड़ की रिपोर्ट-
कठ्ठिवाड़ा में आखिरकार जिस बात का डर था वो गुरुवार सुबह सच हुआ . कठ्ठिवाड़ा के ग्राम हवेली खेड़ा में 50 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई । उक्त महिला का इलाज गुजरात के पारुल हॉस्पिटल में चल रहा है। स्वास्थ विभाग कि टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर महिला के परिवार के 4 सदस्यों के सेम्पल लिए . जिन्हें जाँच हेतु भेजा गया . इस परिवार को उनके घर पर ही होम क्वारॆंटाइन किया गया । कठ्ठिवाड़ा तहसीलदार संतुष्टि पाल एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे . जिन्होंने मरीज के घर के आस पास सील किया । स्वास्थ विभाग द्वारा आस पास के घरों में भी जाँच कि जा रही है।

By MPNN

error: Content is protected !!