इंदौर से एन के मीणा की रिपोर्ट-
इंदौर की भवर कुआं थाना पुलिस ने नकली तहसीलदार युवती को गिरफ्तार किया.जो खुद को तहसीलदार बताते हुए फैक्ट्री संचालक को धमकाकर रूपये मांगने पहुंची थी.
मामला भवरकुआँ थाना क्षेत्र के औधोगिक नगर पालदा में मिल्क फूड फैक्ट्री पर नकली तहसीलदार युवती द्वारा निरीक्षण करने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपये के चालान बनाने की धमकी दी.संचालक को शंका होने पर तत्काल फरियादी अंशुल गुप्ता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर थाना पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया.बताया जा रहा है नकली तहसीलदार युवती की पहचान तरंग जाला निवासी कमला नेहरू नगर की रहने वाली है और नकली तहसीलदार बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली थी .पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज का नकली तहसीलदार युवती को गिरफ्तार कर लिया है ।
