खंडवा जिले के जावर थाना अंतर्गत फिशरीज कम्पनी के कर्मचारियों ने दो क्विंटल मछली का अवैध परिवहन करते दो लोगों को पकड़ कर जावर थाना पुलिस को सौंपा. जिस वाहन से मछली ले जाई जा रही थी, उस वाहन पर मध्यप्रदेश शासन की नेम प्लेट लगी हुई है.यह पीक अप वाहन मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी में अटैच है. जावर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस गिरफ़्त में आये वाहन चालक का कहना है की यह मछली उसकी नही है . किसी ने उसे मछली को नियत स्थान तक पहुंचाने का भाड़ा दिया है.