उत्तरप्रदेश की पुलिस ने कराया मुक्त
अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
खण्डवा केचीरा खदान क्षेत्र के निवासीसुशील तिवारी जो की पण्डिताई का कार्य करते हैं . चमत्कारी चीजों को चेक करके बताते हैं कि सही है या नहीं. इस बात का शुल्क लेते हैं यदि कोई इन्हे बुलाये तो 7000/- रूपये प्रति 100 किलोमीटर के हिसाब से व रात्रि में यात्रा करने पर 8500/- रूपये प्रति 100 किलोमीटर पर शुल्क लेते हैं . जन पद कानपुर देहात के सत्यम एवं उनके मित्र रोहित ने अपने गैंग के अन्य साथियों की मदद से  सुशील कुमार तिवारी को चमत्कारी बाक्स चेक कराने के बहाने हाइवे प्वाइंट होटल नवीपुर बुलाया । जहां  सुशील तिवारी अपने ड्राइवर सुनील  के साथ हुण्डई वेन्यू कार से गये । जहां पहुंचने पर आरोपी सत्यम सिंह , रोहित व अन्य साथियों ने मिलकर सुशील व सुनील को मय कार के अपहरण कर लिया । तत्पश्चात् इन लोगों द्वारा खण्डवा निवासी सुशील तिवारी की पत्नी श्रीमती रानी तिवारी के मोबाइल फोन पर एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगी । अभियुक्त रोहित सिंह द्वारा अपहृत सुशील तिवारी के बैंक खाते से एक लाख रूपये अपने खाते में आनलाइन ट्रांसफर कर लिया तथा उसके दूसरे खाते से अभियुक्त सत्यम व अभियुक्त अंकित पाण्डेय आदि ने अपहृत सुशील तिवारी के एटीएम से 1,35,000/- रूपये निकाल लिये. जो अभियुक्त अंकित पाण्डेय के पास होना बताया । तत्पश्चात् रानी तिवारी व उसके सहयोगियों ने खण्डवा के पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क किया । खण्डवा के पुलिस अधिकारियों ने कानपुर देहात के पुलिस अधिकारियों से सहयोग मांगा । इस पर कानपुर देहात की कोतवाली अकबरपुर की पुलिस सक्रिय हुई और तीन  टीमों का गठन किया । अपर पुलिस अधीक्षक ने अपहृत के वकील के माध्यम से अपहृत की पत्नी रानी तिवारी से सम्पर्क कर व्हाट्स एप्प पर तहरीर प्राप्त कर तत्काल अपहरण का मुकदमा मु0अ0स0 577/2020 धारा 364ए भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । मुखबिर की सूचना व सूचना तंत्र के सहयोग से अपहरण कर्ता को रोहित सिंह की कार बलेनो न0 DL  BC AU 2932 से अपहृत सुशील तिवारी व उसके चालक  सुनील को अपहरण कर्ता रोहित,पंकज व सत्यम के कब्ज़े से मौके पर सकुशल बरामद किया व उक्त तीनों अपहरणकर्ताओं को मय अपहरण में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया ।  उक्त घटना में सत्यम की गाड़ी टीयूबी नं0 UP 13 KY 8774 घटना में प्रयुक्त की गयी थी जिसे अभियुक्त ने उसे बचाव के लिए रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने कैमरे के सामने खड़ा कर दिया था । व अपहृत सुशील तिवारी की गाड़ी को हाइवे प्वाइंट होटल नवीपुर के बेसमेन्ट में खड़ा कर दिया । पुलिस की घेराबंदी से अन्य अभियुक्त प्रकाश में आये ।  पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25,000/रू0 का पुरूष्कार दिये जाने की घोषणा की गई . गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -1. रोहित सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 31 वर्ष नि0 मकान नं0 312, 313 पाकेट E-18 सेक्टर 3 रोहिणी थाना रोहिणी जनपद उत्तर पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली मूल पता सिंगुरा थाना चिरैया जिला मोतिहारी बिहार 2. सत्यम सिंह चौहान पुत्र धीरेन्द्र सिंह नि0 गुलौली थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात हाल पता बीएसए आफिस के सामने माती रोड कस्बा व थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 25 वर्ष3. पंकज पुत्र अनुरुद्ध सिंह उम्र करीब 33 वर्ष नि0 ग्राम कैमाहा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात
बरामदगी का विवरणः-1. अपहृत श्री सुशील तिवारी पुत्र द्वारिका प्रसाद तिवारी उम्र करीब 37 वर्ष नि0 चीराखदान ब्लाक नं0 22 म0नं0 जी-1 थाना रामनगर जिला खण्डवा मध्य प्रदेश ।2. अपहृत श्री सुनील पुत्र रमेश चन्द्र दावरे उम्र करीब 33 वर्ष नि0 गांधी नगर मुगल रोड खण्डवा थाना मुगल रोड जिला खण्डवा मध्य प्रदेश ।3. मार पीट की घटना में प्रयुक्त एक डण्डा ।4. एक डिब्बा तथाकथित दिव्य शक्ति प्रदान करने वाला ।5. अपहरण की घटना में प्रयुक्त *एक बलेनो गाड़ी DL BC AU 2932*  ।6. अपहरण की घटना में प्रयुक्त *एक  TUV गाड़ी नं0 UP 13 KY 8774* ।7. अपहृत व्यक्ति की *एक गाड़ी हुण्डई वेन्यू  नं0 MP 12 CA 7106* ।8. तीन अपहृतों के मोबाइल फोन ।9. अपहृतों के  हाथ बाँधने में प्रयोग किये गये दो गमछे ।10. अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करने में प्रयोग किये गये 04 अदद मोबाइल फोन ।

By MPNN

error: Content is protected !!