खजुराहो से परशुराम रैकवार की रिपोर्ट-
खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई . जहां कंटेनमेंट एरिया के अंदर बैरिकेट्स के पास लगे टेंट पर लटक कर एक युवक ने फांसी लगा ली ।
घटना वार्ड क्रमांक आठ में कन्या शाला स्कूल के पास मेन रोड़ की है . जहां उनतीस वर्षीय राजेश पाल पिता लल्लू पाल ने टेंट में लटक कर फांसी लगा ली . जानकारी के मुताबिक जिस दौरान उसने फांसी लगाई . उस वक्त वहां कोई भी कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित नहीं था. इस घटना से यह तो साबित होता है कि कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ वहां उपस्थित रहने के बजाय अपने घरों में सोते हैं . कर्मचारी रात में ड्यूटी देते तो यह घटना नही घटित होती ।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का कुछ विवाद उसी के घर में हुआ . जिसको लेकर मामला थाने भी पहुंचा और उसके कुछ देर बाद ही इस युवक ने फांसी लगा ली, खजुराहो के बस्ती चौराहे-कन्या शाला स्कूल के सामने बने काँटेन्मेंट जोन के लिए लगाये टेंट में प्रशासनिक कर्मचारी ड्यूटी करते है, उसी टेंट में रात को डयूटी कर्मी नदारद थे, जिस दौरान युवक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुविभागीय अधिकारी रेवेन्यू जवाब देने की की बजाय मामले को निपटाने में लगे है .
