आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में राम जन्म भूमि में पर भव्य मन्दिर निर्माण की आधार शिला रखी जावेगी, जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. राम मन्दिर निर्माण कार्य आरम्भ होने की ख़ुशी खंडवा के एक कांग्रेस नेता अपने ही तरीके से मना रहे है . जिन्होंने अपने रेडीमेड वस्त्रों की शॉप पर एक वस्त्र खरीदी पर एक वस्त्र फ्री देने की घोषणा की .
खंडवा नगर निगम में पूर्व पार्षद रहे कांग्रेस नेता सोमु व्यास की कुम्हार बेड़ा क्षेत्र में रेडीमेड वस्त्रों की शॉप है . जिसे MP 12 के नाम से जाना जाता है . इस दूकान में आने वाले सभी ग्राहकों के लिए यह स्पेशल आफर रहेगा . जिन्हें एक कपड़े की खरीदी पर एक कपड़ा मुफ्त मिलेगा .

By MPNN

error: Content is protected !!