पॉर्न साइट पर एक मॉडल के वीडियो डालने के मामले में राज्य साइबर सेल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वह उनसे पूछताछ की जा रही है पकड़े गए आरोपी डायरेक्टर व कैमरा मैन और इन्होंने ही मॉडल की एक फिल्म बनाई थी और उसे बिना अनुमति पोर्न साइट पर अप लोड कर दिया था जिस पर मॉडल ने राज्य साइबर सेल को शिकायत की और राज्य साइबर सेल ने कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया व अन्य की तलाश में छापे मारी की जा रही है।
इंदौर की रहने वाली एक मॉडल ने राज्य साइबर सेल को शिकायत की कि कुछ लोगों ने उसके साथ वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर एक फिल्म बनवाई थी लेकिन उस वीडियो को बिना अनुमति पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया गया बता दे मॉडल ने राज्य साइबर सेल को शिकायत की कि अल्ट बालाजी सीरीज की वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर युवक बृजेंद्र जो अपने आप को डायरेक्टर व अंकित चावला जिसने कैमरामैन बनकर पूरी फिल्म की शूटिंग की थी और इस सूटिंग में अन्य लोग भी शामिल थे जिसमें मिलिंद सुनील जैन अनिल त्रिवेदी विजय नाथ पांडे अजय गोयल रीजेंसी इस फिल्म को बना रहे थे फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी और फिल्म की शूटिंग इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के किसी फॉर्म हाउस पर हुई थी वही बताया जा रहा है कि इन सभी ने फॉर्म हाउस पर ₹25000 किराए पर लिया था और इसी में इन्होंने फिल्म की पूरी शूटिंग की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद इन्होंने पैसे के लालच में आकर इस वीडियो को मुंबई में बैठे अशोक पांडे जो कि अश्लील फिल्म बनाने का गोरखधंधा करते हैं उन्हें मॉडल का वीडियो भेज दिया और इन लोगों ने उस वीडियो को पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया जब यह जानकारी मॉडल को लगी तो उसने पूरे मामले की शिकायत राज्य सायबर सेल को की ओर राज्य सायबर सेल ने मॉडल की शिकायत पर अंकित और मिलिंद को गिफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है।और बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर छापामार करवाई को अंजाम दे रही है।