अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
चार अगस्त हरफन मौला कलाकार किशोर कुमार की जन्म तिथि है. खंडवा में किशोर कुमार का बंगला,किशोर स्मारक और किशोर कुमार की समाधि है . जहां प्रतिवर्ष किशोर प्रशंसक जुटते है और अपने ही अंदाज में किशोर कुमार का जन्मदिन मनाते है . इस दिन के लिए निगम द्वारा खास इंतजाम किये गये. किशोर कुमार की समाधि को फूलों से सजाया गया. आकर्षक विधुत साज सजा भी की गई .साथ हीसमाधि को धूप से बचाने के लिए सेट भी लगाया गया. चार अगस्त की सुबह किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के सदस्य ,समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन, निगम उपायुक्त दिनेश मिश्रा एवं निगम अधिकारियों द्वारा दूध जलेबी का भोग लगाकर किशोर दा को पुष्पांजलि अर्पित कर हरफन मौला कलाकार को गीतों के माध्यम से जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी .
किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे पंधाना विधायक राम दान्गोरे ने कहा की किशोर कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. इसी मांग को लेकर वे पिछले वर्ष केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके है. राम दान्गोरे नेकहा कि खंडवा की पहचान किशोर कुमार से है . इस अवसर पर उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी यादों को भी साझा किया .
किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा की किशोर कुमार की समाधि और स्मारक अभी मुक्ति धाम के समीप है . यहाँ पहुँच का एक ही मार्ग है . उनका प्रयास रहेगा की किशोर कुमार की समाधि और स्मारक का मार्ग अलग हो और मुक्ति धाम का मार्ग अलग हो. ताकि किशोर कुमार की समाधि और स्मारक को हम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सकें .
चार अगस्त किशोर कुमार की जन्मतिथि के अवसर पर खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से प्रेम पुजारी फिल्म का गीत ,फूलों के रंग से, दिल की कलम से,
तुझको लिखी रोज पाती, कैसे बताऊँ किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती. गुनगुनाया .
पंधाना विधायक राम दान्गोरे ने गुनगुनाया , जब घूंगरूओं सी बजती हैं बूंदे
अरमा हमारे पलकें ना मूंदे , रिमझिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाये मन
भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन. यातायात डीएसपी संतोष कौल ने गुनगुनाया, हमे और जीने की चाहत ना होती , अगर तुम ना होते . इसके अलावा डीएसपी संतोष कौल नेएक और गीत गुनगुनाया . मै शायर बदनाम ,मै चला. मै चला महफील से नाकाम, मै चला
