सतना से उत्तम पाण्डेय की रिपोर्ट-
बारह अगस्त को सतना जिले में हुई भारी बारिश से नागौद का थाना परिसर जलमग्न हो गया था। पन्द्रह अगस्त के दिन भी थाना परिसर में एक डेढ़ फीट पानी भरा हुआ था । लिहाजा ऐसे पानी भरे थाना परिसर में खड़े होकर पुलिसकर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया । राष्ट्र भक्ति और कर्त्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए घुटनो तक पानी में खड़े होकर थाना प्रभारी आर पी सिंह ने ध्वाजारोहण किया और सलामी ली । राष्ट्रीय राजमार्ग 75 का लेवल काफी ऊपर होने से नागौद के थाना परिसर में हर साल बारिश में जलभराव होता है. यहां के जन प्रतिनिधि और नगर परिषद ने आज तक जल निकासी के उचित इंतजाम नहीं किये ।
