अभी तक आपने दुधारू पशुओं में फ़ीमेल प्रजाति को ही दूध देते हुए देखा होगा. लेकिन मेल प्रजाति के जानवर भी दूध देने लगे तो सचमुच आश्चर्य होगा . चलिए हम आपको लिए चलते है बुरहानपुर जिले में. यहाँ सरताज फार्म पर विशेष प्रजाति के छह से सात बकरे दूध दे रहे हैं. मोहम्मद पुरा में स्थित सरताज फार्म पर सामान्य रूप से दिखने वाला यह बकरा पूर्ण रूप से नर प्रजाति का है और प्राकृतिक रूप से इसकी शारीरिक संरचना भी नर बकरे की ही तरह है. लेकिन यह बकरा दूध देता है. इस बकरे के दो थन है. जो सामान्य बकरियों की तरह है.यह बकरे रोजाना करीब ढाई लीटर दूध देते हैं .सरताज फॉर्म हाउस में राजस्थानी बीड के ऐसे 7 बकरे हैं जो दूध देते हैं.यह दूध काफी फ़ायदेमंद और बीमारी से बचाने वाला होता है. इस मामले में पशु पालन वैज्ञानिक डॉक्टर अमोल देशमुख का कहना है कि हारमोन अनबैलेंस होने के चलते बकरे मैं दूध देने की क्षमता विकसित होती है .

By MPNN

error: Content is protected !!