कटनी जिले की बहोरीबंद थाना पुलिस ने वर्ष 2010 मेंचोरी हुई कृष्ण भगवान की मूर्ति को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा सलैया गांव स्थित प्राचीन श्री कृष्ण राधा मंदिर से अष्टधातु से बनी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की थी. लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा ना ही प्रतिमा ही बरामद हो पाई थी। चोरी की घटना के दस वर्ष बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मंदिर से चोरी हुई प्रतिमा दमोह जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत चिरईगांव के विक्रम सिंह नामक व्यक्ति ने चोरी की । जिसके आधार पर संदेही विक्रम को पकड़ कर उससे पूछताछ की।आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वर्ष 2009 में वह नानी के घर बाकल राजा सलैया गांव आया था। उस दौरान वह फूफा इंद्र कुमार के साथ मंदिर गया था। जहां पर फूफा ने उसे बताया कि मंदिर में विराजित भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा अष्टधातु की है और उसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ के आसपास है। प्रतिमा को देखकर उसके मन में लालच आ गया और वह 1 दिन रुकने के बाद वापस अपने घर लौट आया। वर्ष 2010 में वह ठंड के दिनों में अपने फूफा इंद्र कुमार के लड़के संजय लोधी के साथ मोटरसाइकिल से बाकल राजा सलैया गांव पहुंचा और मंदिर से प्रतिमा गायब कर दी। साथ ही उसे मोटरसाइकिल में बीच में रखकर वह अपने गांव ले आया। आरोपी विक्रम ने यह भी बताया कि उसके फूफा इंद्र कुमार को उसके द्वारा प्रतिमा चोरी करने को लेकर शक हो गया था। जिसके चलते वह जबलपुर भेड़ाघाट पहुंचा और उसी तरह की दूसरी भगवान श्री कृष्ण की संगमरमर की प्रतिमा का निर्माण कराते हुए 14000 देकर वह उसे अपने घर ले आया। शक के आधार पर जब तेजगढ़ पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने संगमरमर की प्रतिमा दिखाते हुए, उसे भेड़ाघाट से लाई गई बताया और उस संबंध में रसीद भी प्रस्तुत की। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। पुलिस व फूफा को शंका हो जाने के कारण युवक ने चुराई गई प्रतिमा को बाहर नहीं बेचा और वह उसे अपने घर में ही छुपा कर रखे हुआ था। जिसे आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने जप्त किया ।