कोलकाता की एक जानी-मानी निजी कंपनी ने अपने एमडी की बॉडी को इंदौर पहुंचाने के लिए इंडिगो का 180 सीट का विमान किराए पर लेकर इंदौर भेजने का एक सराहनीय कदम उठाया ।
उषा नगर एक्टेंसशन में रहने वाले रितेश डूंगरवाल कोलकाता में कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर थे. 19 अगस्त को सुबह हार्ट अटैक आने पर बाथरूम में गिर गए थे, इससे उनकी मौत हो गई थी
विसुवियस इंडिया लिमिटेड नाम की कोलकाता में स्थित कंपनी ने अपने एक मैनेजिंग डायरेक्टर की मौत के बाद बॉडी इंदौर में घर तक पहुंचाने के लिए 180 सीटर प्लेन बुक कर दिया। परिजन बताते हैं कि जब प्लेन कोलकाता में नहीं मिला तो दिल्ली से व्यवस्था की गई। इसके लिए कंपनी ने परिवार से किसी भी तरह से मदद नहीं ली। परिवार का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि कंपनी ऐसा कोई कदम उठाएगी।
कंपनी ने करीब 50 से 60 लाख रुपए खर्च कर परिवार को बॉडी के साथ इंदौर भेजा। कंपनी के दो पदाधिकारी भी तीन दिन तक इंदौर में रहे और सभी कार्यक्रम संपन्न करवाने के बाद वापस लौटे।कोलकाता में रितेश के साथ पत्नी और दो बच्चे रहते थे।। जिनके गुजर जाने के बाद कोलकाता में लगे लॉकडाउन में उनकी बॉडी को इंदौर लाने में काफी दिक्कतें आ रही थी ।परिजन निजी चार्टर प्लेन की व्यवस्था में लगे थे। क्योंकि रितेश की कर्मभूमि इंदौर रही उनका पूरा परिवार इंदौर रहता है। उसके परिजनों की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार भी इंदौर में हो ।लेकिन घरवाले अभी सोच रहे थे कि उधर कंपनी ने मुसीबत के इस दौर में 180 सीटर प्लेन की व्यवस्था की और परिवार की मदद के लिए 40 कर्मचारियों को भी भेज दिया।
