संजीव पटेल की रिपोर्ट –
शोले फ़िल्म की में दिखाए दृश्य की तर्ज पर एक युवक मोबाईल टावर पर चढ़ गया और  प्रशासन से न्याय की मांग करने लगा . मामला नरसिहपुर जिला मुख्यालय का हैं . जहाँ गिरते पानी मे नरसिहपुर के रामवार्ड का रहने वाला नीलेश हाथ मे रस्सी लेकर मोबाईल टावर पर चढ़ गया और फांसी पर झूलने लगा.  जिसे देखने मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई . मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एवं जिले के आला अधिकारी ने नीलेश को मनाने की भरपूर कोशिश की . जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने विश्वास दिलाया की उसे न्याय मिलेगा , तब नीलेश टावर से नीचे उतरा . दरअसल ज़मीनी विवाद में सुनवाई नही होने के चलते मजबूर होकर नीलेश ने यह कदम तो उठाया.

By MPNN

error: Content is protected !!